महिला सिपाही ने सास सहित बच्चों की ली जान तो पति ने हत्या करके कर ली आत्म हत्या।

महिला सिपाही ने सास सहित बच्चों की ली जान तो पति ने हत्या करके कर ली आत्म हत्या।

बिहार के भागलपुर से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहाँ अवैध संबंधों के शक में जहाँ महिला सिपाही नीतू कुमारी और उसके दो छोटे बच्चों सहित चार लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार मृतक पंकज ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी महिला सिपाही नीतू कुमारी के कथित अवैध संबंधों का हवाला देते हुए बताया है कि उसने मेरी माँ और बच्चो का मर्डर किया तो मैंने नीतू को मार दिया। फिर खुद मरने जा रहा हूँ। पुलिस को घटनास्थल से नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे शिवांश (साढ़े चार साल) और श्रेया (साढ़े तीन साल), और नीतू की सास आशा देवी (65) के शव मिले। सभी की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। नीतू के पति पंकज का शव उसी घर में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया।  उसने लिखा है कि मेरी पत्नी नीतू के किसी और से अवैध संबंध थे। नीतू ने पहले मेरी मां और फिर मेरे बच्चों की हत्या की। फिर गुस्से में आकर मैंने उसे मार डाला और अब मैं भी आत्महत्या कर रहा हूं।

सूत्र