मां ने दूसरी शादी की तो बडे भाई ने छोटे भाई को गैर का बताकर हडपी जमीन

मां ने दूसरी शादी की तो बडे भाई ने छोटे भाई को गैर का बताकर हडपी जमीन

दबतोरी । तहसील बिसौली क्षेत्र के ग्राम भरमौरी निबासी नंदराम पुत्र  सूखे की 28 जुलाई बर्ष 2023 को बीमारी के चलते मृत्यु हो गई जिसके बाद मृतक के संगे भतीजे ताराचंद और ब्रजपाल के बीच चाचा नंदराम की जमीन पर हक को लेकर तहसील में पैरवी शुरू कर दी लेकिन हल्का लेखपाल और तहसीलदार बिसौली पर   आर्थिक समझौता कर पीड़ित ब्रजपाल ने एक के नाम बिरासत दर्ज करने का आरोप लगाया।  12 दिसंबर को डीएम ने शिकायत मिलने एसडीएम बिसौली को तीन दिन में जांच कर कार्रवाई करने के साथ रिपोर्ट तलब करने के आदेश दिए लेकिन जांच चार माह बाद भी पूरी नहीं हो सकी । 30 दिसंबर बर्ष 2023 को पीड़ित ब्रजपाल के पुर्नस्थापना बाद पर तहसीलदार बिसौली ने क्रियान्वयन और क्रय विक्रय पर रोक लगा दी । इसी बीच ताराचंद ने जमीन वापस लौटने की आशंका के चलते दो बीघा ज़मीन सोमवती को बिक्रय कर डाली बाकी शेष सम्पूर्ण जमीन का अपनी पत्नी मीरा देवी के नाम दानपात्र करा दिया । बुधवार को न्यायालय तहसीलदार के यहां तारीख पर तारीख पड़ने पर पीड़ित ब्रजपाल ने एसडीएम बिसौली को एक प्रार्थना पत्र देकर दो सप्ताह के अंदर न्याय नहीं मिलने पर बच्चों सहित तहसील प्रांगण में आत्मदाह की चेतावनी दे डाली । एसडीएम कल्पना जयसवाल ने पूरे मामले से डीएम को तत्काल अवगत करा दिया। डीएम मनोज कुमार ने गुरुवार को दोनों पक्षों को बुलाकर जांच करने के आदेश दिए और संलिप्त पाए जाते पर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए । एसडीएम बिसौली ने गुरुवार को दोनों पक्षों को हल्का लेखपाल को गांव भेजकर सुनवाई के लिए तलब किया । आनन फानन में तहसीलदार बिसौली विजय कुमार ने भी गुरुवार को सुनवाई करने के लिए तारीख नियत की और हर दिन  सुनवाई निस्तारण होने तक करने की बात कही है । 

मां की दूसरी छोटे बेटे को पढ़ी भारी , पैतृक भूमि पर रह रहा जन्म से पीड़ित ब्रजपाल 

दबतोरी । थाना बिसौली के गांव भरमौरी निबासी हेमराज पुत्र सूखे की मृत्यु होने के पश्चात विधवा कमलेश ने थाना भमौरा जनपद बरेली के बाकरपुर गांव निवासी धर्मपाल से शादी कर ली । पहले पति हेमराज से दो पुत्रों को जन्म दिया जिसमें ताराचंद बढ़ा और छोटा ब्रजपाल है । दोनों भाई जन्म से अपने पिता और चाचा नंदराम की संपत्ति पर बच्चों के साथ रह रहे हैं । लेकिन जमीन के लालच में बढ़े भाई ताराचंद ने ब्रजपाल को सगा भाई होने से इन्कार कर दिया और गैर का बताकर पहले अपने पिता और अव अपने चाचा की जमीन अकेला बारिश दर्शाकर अपने नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज करा ली । परिजनों और गांव के दवाब में ताराचंद ने पिता की जमीन बैनामा के माध्यम से उसके हिस्से की लौटा दी लेकिन फिर अपने चाचा की संपत्ति पर कब्जा जमा लिया।

तहसीलदार ने बुधवार की तारीख नियत की , हर दिन सुनवाई करने का दिया पीड़ित को भरोसा 

वर्जन - ग्राम भमौरी के ताराचंद और ब्रजपाल के बीच जो चाचा की जमीन को लेकर विवाद है उसका संज्ञान ले लिया गया है । जांच कराने पर दोनों सगे भाई होने की रिपोर्ट मिली है । न्यायालय की प्रक्रिया के तहर हर रोज सुनवाई करके जल्द मामले का निवटारा करा दिया जाएगा । आत्मदाह की शिकायत पर पीड़ित को समझा दिया गया है बुधवार को सुनवाई की जाएगी ।