यूनाइटेड इदरीसी फ्रन्ट के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ ज़ोरदार स्वागत- हारून रशीद बने प्रदेश उपाध्यक्ष।

यूनाइटेड इदरीसी फ्रन्ट के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ ज़ोरदार स्वागत- हारून रशीद बने प्रदेश उपाध्यक्ष।

आज बुधवार को यूनाइटेड इदरीसी फ्रन्ट के प्रदेश अध्यक्ष कैसर जमाल इदरीसी के गोण्डा आगमन पर जिला अध्यक्ष मो0 मोबीन इदरीसी ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला कार्यालय पर उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक का संचालन संगठन के नगर अध्यक्ष सोहराब हुसैन इदरीसी ने की।बैठक में कैसर जमाल ने इदरीसी ने गोण्डा के हारून रशीद इदरीसी को यूनाइटेड इदरीसी फ्रन्ट का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया।वहीं जिला संयुक्त मन्त्री के पद पर मो0 मुबीन,जिला सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर रेहान इदरीसी को नियुक्त किया गया।कैसर जमाल ने कहा कि सभी पदाधिकारी एकजुट होकर एक अभियान चलाकर इदरीसी समाज को जागरूक करें साथ ही उन्हें संगठन से भी जोड़ने का काम करें। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।जिला अध्यक्ष मोबीन इदरीसी ने अपने संबोधन में कहा कि यह समाज के लिए एक अच्छी पहल होगी। बैठक को प्रदेश सचिव फ़िरोज़ इदरीसी ने भी संबोधित किया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल अजीज इदरीसी,जिला सचिव शकील अहमद इदरीसी,अब्दुल हफ़ीज़ रईस इदरीसी,कलीम इदरीसी,अज़ीम इदरीसी,शहेंशाह आलम,अहमद अली, इबरार अहमद,ज़हीर अहमद,हाजी नूरुद्दीन, रिजवान,रईस बड़गाँव, अब्दुल बारी,शफीक,जाकिर मो0,अब्दुल सलाम,एखलाक अहमद,रफीक,नजमुद्दीन, कल्लू,सूफियान आदि लोग उपस्थित रहे।