यूनाइटेड इदरीसी फ्रण्ट (uif) ने गुल पोशी करके वीर अब्दुल हमीद को दी श्रध्दांजलि।

यूनाइटेड इदरीसी फ्रण्ट (uif) ने गुल पोशी करके वीर अब्दुल हमीद को दी श्रध्दांजलि।

शाहजहांपुर,

आज 10,सितम्बर को यूनाइटेड इदरीसीफ्रंट द्वारा महानगर शहीद वीर अब्दुल हमीद पार्क इमली रोड पर 1965मे हुए भारत -पाकिस्तान की लड़ाई मे शहीद हुए परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद साहब को खिराजे अक़ीदात पेश की और उनके अदयम साहस और बहादुरी को याद किया वीर अब्दुल हमीद साहब की वीरता बेमिसाल है क्योंकि उन्होंने पडोसी मुल्क पाकिस्तान को मुहतोड़ जबाब देते हुए उसके उन किराये के अमीरीकी पैटर्न टैंको को ढेर किया था जिस पर पाकिस्तानी सेना को घमंड था आज हमारा इद्रीसी समाज उनकी इस बहादुरी पर सलाम करते हुए खीराजे अक़ीदात पेश करता है खिराजे अक़ीदात मे अफाक इदरीसी, यूनुस उर्फ़ लाला,मो.यासीन इदरीसी, अज़ीम इदरीसी, यूनुस इदरीसी, अफाक इदरीसी,डॉ इश्तीयाक इदरीसी, लतीफ़ इदरीसी, डॉ दानिश इदरीसी, सगीर इदरीसी, इक़बाल इदरीसी, सलीम इदरीसी,आदि गडमान्य उपस्थिति रहे