राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एसोसिएशन जनपद कासगंज का गठन
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एसोसिएशन जनपद कासगंज का गठन
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एसोसिएशन का गठन कर, सौंपा ज्ञापन
कासगंज। आज दिनांक 05-05-2022 को बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2:00 बजे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एसोसिएशन जनपद कासगंज का गठन किया गया, जिसमें तमाम पदाधिकारियों का चयन हुआ।
बता दें ब्रह्मानंद ब्लॉक मिशन प्रबंधक को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया वहीं रामप्रताप को सचिव, सुशील कुमार को उपाध्यक्ष, अम्बेश कुमार श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष, कु० रानी बेगम ब्लॉक मिशन प्रबंधक कासगंज को मीडिया प्रभारी एवं संदीप कुमार जिला मिशन प्रबंधक को संगठन का संरक्षक बनाया गया है।
जैसे कि ज्ञात हुआ है उक्त संगठन के पदाधिकारियों ने उपायुक्त स्वतः रोजगार कासगंज श्री राजीव कुमार के माध्यम से संबोधित ज्ञापन मिशन निदेशक लखनऊ को सौंपा है जिसमें एफ.एल.टी.ए. चाइल्ड एलाउन्स, मोबाइल इंटरनेट, लैपटॉप, सेल्फ लर्निंग भत्तों को दिए जाने की मांग की है।
इस मौके पर निकेत कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक गंज, विमलेश कुमार गौतम ब्लॉक मिशन प्रबंधक सहावर, शरद सचान ब्लॉक मिशन प्रबंधक पटियाली, साकिब अली ब्लॉक मिशन प्रबंधक सोरों, मो. ओवेश मिशन प्रबंधक सोरों सहित
जितेंद्र कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक अमापुर आदि समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक मौजूद रहे ।