रामलीला महोत्सव के सप्तम दिवस का शुभारंभ।

रामलीला महोत्सव के सप्तम दिवस का शुभारंभ।

 हरदोई

श्री राम लीला महोत्सव भगवंतनगर मल्लावां हरदोई के सप्तम दिवस का शुभारंभ नवल माहेश्वरी जी प्रदेश मंत्री व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश, एवं विशिष्ट अतिथि डा. नीरज गुप्ता जी एवं कमल सिंह जी द्वारा राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी एवं व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर किया गया, समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। श्री बृजरास बिलास लीला संस्थान वृन्दावन के मण्डलाधीश श्री कन्हैयालाल शर्मा जी के निर्देशन में मण्डल के पात्रों द्वारा केवट संवाद,दशरथ मरण, कैकेई भरत संवाद, पंचवटी निवास, सूर्पनखा नाक कान विच्छेदन, खर-दूषण वध सीता हरण, जटायु मोक्ष एवं राम शबरी मिलन तक लीला की प्रस्तुति की गई। उपस्थित दर्शकों ने बड़े ही मनोभाव से लीला के दर्शन कर भाव विभोर हुए। इस अवसर पर समिति के विशेष सहयोगी अभय शंकर शुक्ला उपाध्यक्ष अशोक दीक्षित महामंत्री भास्कर मिश्र, विनोद स्वर्णकार दीपांशु वर्मा अनुज कुमार प्रियम स्वर्णकार उदय नारायण वर्मा प्रभू जी रामपाल कनौजिया राम चंद्र कश्यप जगदेव सिंह शर्मा मधुरेश तिवारी राजेश मिश्रा सहित समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे