रोड पर उपद्रव, मारपीट और गाड़ी तोड़ने वाले 5 कांवड़िये गिरफ्तार।

रोड पर उपद्रव, मारपीट और गाड़ी तोड़ने वाले 5 कांवड़िये गिरफ्तार।

 मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र में पिछले पवित्र सावन माह में कांवड़ यात्रा के नाम पर रोड पर उपद्रव करने के दौरान गाड़ी तोड़ने वाले 5 आरोपी कांवड़ियों को चिन्हित करके पुलिस ने गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार तुषार, करण सिंह व अंशु दिल्ली और तरुण-वरुण मेरठ के रहने वाले हैं। बीते  21 जुलाई को इन कांवड़ियों ने देहरादून से मेरठ आ रहे कार चालक आकिब को पीटा थाऔर  उसकी कार तोड़ डाली थी।