वजीरगंज में साप्ताहिक बड़ी बाजार से दो चोरों को मोबाइल चोरी करते हुए पब्लिक ने पकड़ा,, एक चोर हुआ फरार एक पुलिस को सोपा
वजीरगंज। साप्ताहिक बड़ी बाजार में मोबाइल फोन चुराने वाले दो चोरों को बाजार में पकड़ लिया। उसे वजीरगंज पुलिस के हवाले कर दिया। उसने छह से अधिक फोन चुराने की बात स्वीकारी है।
थाना वजीरगंज के ठा० विपिन सिंह बिल्सी रोड निवासी ने बताया कि बाजार में सब्जी लेने गये थे दुकान पर सब्जी खरीद रहे थे उसी समय मोबाइल फोन चोरी करते हुए दो चोरों को दवोच लिया। मोबाइल स्वामी ने वताया कि पिछले गुरुवार को बाजार सब्जी खरीदने आये थे उनका मोबाइल निकालने की कोशिश की गई लेकिन चोर मोबाइल निकालने में सफल नहीं हो पाये । उन्होने इस घटना के बारे में अपने वेटे सत्यम् सिंह को वताया सोमवार को वाप वेटे दोनो ही बाजार आये उन्होने पहले ही सर्तकता वरतते हुए उस मोबाइल चोर को पहचान लिया जैसे ही विपिन सिंह सब्जी की दुकान पर पहुँचे चोर ने जेब से मोबाइल निकाला तो ठा० विपिन और सत्यम सिंह ने दोनों चोरों को धर दबोचा और भीड़वाड़ देख आसपास के सभी लोग इकट्ठे हो गए भीड़ का फायदा उठाकर एक चोर भागने में में सफल हो गया। पकड़े गए चोर के साथ लोगों ने पिटाई कर हाथ साफ कर लिये। लोगों ने चोर को पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। लोगोँ के पूछने पर चोरने बताया की चन्दोसी का रहने वाला है इसके बाद मुरादाबाद का बताने लगा। ठा० विपिन ने वताया पिछले बाजार में मोबाइल की कोशिश करने की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया।पीडित ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई।