विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में वृहद स्तर पर चलाया गया बकायदारों के विरुद्ध चेकिंग अभियान
बिसौली - सोमवार को बिसौली विद्युत केंद्र के ग्रामीण जेई महेश चंद तोमर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम के साथ बिसौली तहसील क्षेत्र के ग्राम मदनजुड़ी व मोहम्मदपुर मई में बकायदारों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें तीन दर्जन से अधिक बकायदारों के कनेक्शन चेक कर बकाया बिल जल्द से जल्द भुगतान करने की हिदायत दी गई वहीं चेकिंग अभियान को देखकर बकायदारों में हड़कंप मच गया तभी आनन फानन में बिजली चोरों ने भी कटिया डालकर जला रहे बिजली को तार फटाफट उतार दिए गए
इस दौरान विद्युत विभाग जे ई ग्रामीण महेश चंद तोमर. लाइनमैन आलोक भटनागर टीजी भारत सिंह लाइनमैन चरण सिंह एसएसओ हर्षित पाराशरी लाइनमैन विजेंद्र व गौरव सक्सेना उपस्थित रहे