*विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी

*विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी

 उत्तर प्रदेश के अमरोहा की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक महेंद्र खड़गवंशी के मामा की सोते समय गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के गांव घंसूरपुर में हसनपुर के भाजपा विधायक महेंद्र खड़गवंशी के 70 वर्षीय मामा सत्यप्रकाश खड़गवंशी का परिवार रहता है। सत्यप्रकाश खड़गवंशी रोजाना घर के पास ही बनी पशुशाला में सोया करते  थे। रात को ही वह पशुशाला में टीनशैड के नीचे चारपाई पर सो रहे थे। मध्य रात्रि में कुछ बदमाशों ने पशुशाला में दाखिल होकर उनके सीने में बाईं तरफ गोली मार उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और सीओ दीप कुमार पंत भी पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू है।

रिहान ज़ैदी की रिपोर्ट