शिक्षक दिवस पर एक आल इंडिया मुशायरा संपन्न।

शिक्षक दिवस पर  एक आल इंडिया मुशायरा संपन्न।

मल्लावा( हरदोई) आई पी न्यूज़ 

शिक्षक दिवस के मौक़े पर मल्लावा के मुहल्ला बड़ा दरवाजा पर एक शानदार आल इंडिया मुशायरा का प्रोग्राम मशहूर उस्ताद शायर मरहूम जनाब अशफाक हुसैन "जफर" की याद मे मे अंजुमन बकाए उर्दू की जानिब से एक शानदार मुशायरा हुआ जिसमे मुफ्ती वकारूददीन साहब, मुफ्ती मिस्बाउददीन साहब, मौलाना रिजवान साहब, पत्रकार अरविन्द कुमार मिश्र, रविन्द्र कुमार वर्मा, मास्टर हिदातुल्ला अंसारी, आदि लोगों को अंजुमन बकाए उर्दू की तरफ से सम्मानित किया गया और बाहर से आये हुए शायर युनुस पैतेपुरी, नफीस सीतारपुरी, यामीन इब्ने उमर, नूर खैराबादी,असगर बिलग्रामी, सत्याधार सत्या,आदर्श विश्वास डॉ रियाज " बरहक़" शादाब,"गोहर" आदि लोगो ने एक से बढ़ कर एक नज्म पेश किये और मल्लावा की अंजुमन बकाए उर्दू कमेटी के सभी शायरो ने भी अच्छे अच्छे नज्म पेश किया | यादे जफर का अवार्ड उनके बड़े पुत्र शमशाद हुसैन को दिया गया| इस मौके पर प्रतिनिधि चेयरमैन परवेज आलम, पूर्व सभासद व नेता खालिद खान, सभासद मारूफ अंसारी, सभासद इकबाल अंसारी, पूर्व सभासद ज़ैद फारुखी आदि लोग मौजूद रहे