शादी समारोह मेँआग का करतब दिखाते युवक झुलसा

शादी समारोह मेँआग का करतब दिखाते युवक झुलसा

बिजनौर में शादी समारोह बारात की शोभा बढ़ाने आये बैंड में एक युवक मुंह में पेट्रोल भरकर आग लगा करतब दिखाते वक्त एक अचानक आग लगने से झुलस गया। उसके द्वारा किये जा रहे एक्शन  मेँ चूक हो जाने के कारण रिएक्शन हो गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश  मे कुछ स्थानों पर विवाह समारोह मे जरुरतमंद लोग इस तरह के करतब करके अपने परिवार का पेट पालते है।