संगीता रस्तोगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर । संविलित विद्यालय पैगा भीकमपुर में दो गैस एवं भट्टी सिलेंडर भेट की
बिसौली:इनरव्हील क्लब बिसौली की अध्यक्षा संगीता रस्तोगी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन- नीलू सिंह धाकरे गुरुवार को आफिशियल चैयरमेन विजिट पर आई उनके साथ पी डी सी साधना रस्तोगी भी मौजूद रही। सर्व प्रथम सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर क्लब की मीटिंग शुरू हुई। नीलू सिंह ने कहा कि इनर व्हील को समाज सेवा के कार्यों में आगे आना चाहिए जिससे लोगों में इनर व्हील की पहचान बन सके ईनर व्हील की ब्रांडिंग के लिए बैग और छाते वितरित करने के लिए बनवाये जाए। इनरव्हील की तरफ से संविलित विद्यालय पैगा भीकमपुर के लिए दो गैस एवं भट्टी सिलेंडर के साथ भेट की गई। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा संगीता रस्तोगी. सचिव मधु शर्मा. एडिटर अनुपम शर्मा. उपाध्यक्ष सुविधा महेश्वरी.आई एस ओ रितु अग्रवाल,लता अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, पूनम यादव कृष्णा गुप्ता मंजू गुप्ता दिव्या मित्तल रेनू अग्रवाल आदि उपस्थित रही।