संपूर्ण समाधान थाना दिवस में थाना अलापुर व हजरतपुर में डीएम एसएसपी ने सुनी फरियादियों की जन समस्याएं

संपूर्ण समाधान थाना दिवस में थाना अलापुर व हजरतपुर में डीएम एसएसपी ने सुनी फरियादियों की जन समस्याएं

बदायूं। जिला अधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना हजरतपुर व थाना अलापुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर गुणवत्तापरक ढंग से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हजरतपुर थाने का निरीक्षण भी किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि संबंधी वादो के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी जनता से व्यवहार ठीक रखें व फरियादी बड़ी आस के साथ उनके पास अपनी शिकायत लेकर आता है उसकी शिकायत को गंभीरतापूर्वक सुने व गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें ।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।