संभल पुलिस व फूड इंस्पेक्टर ने बिक्री को जा रहे नकली सफेद रसगुल्लों क़ो पकड़कर जंगल में कराया नष्ट,, गाड़ी को किया गया सीज

संभल पुलिस व फूड इंस्पेक्टर ने बिक्री को जा रहे नकली सफेद रसगुल्लों क़ो पकड़कर जंगल में कराया नष्ट,, गाड़ी को किया गया सीज

संभल जनपद मेें आज दिनाँक 18 अगस्त को यातायात पुलिस द्वारा संभल में नखाशा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ईको गाड़ी को रोका गया जो गाड़ी संख्या UP24 AS 0901 ईको में चेक करने पर कनेस्तर में रसगुल्ला भरकर बहजोई की ओर आ रहे थे ।रसगुल्लों के नकली होने के शक पर फूड सेल विभाग को सूचना दी गई फूड सेल विभाग द्वारा लगभग 250 kg नकली सफेद रसगुल्ले पाए जाने पर रसगुल्लों को जंगल में नष्ट कराया गया तथा यातायात प्रभारी द्वारा गाड़ी को चौकी देहपा थाना नखासा में सीज किया गया । आगे की कार्रवाई फूड सेल विभाग द्वारा की जाएगी।

(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट रिपोर्ट)