सगे चाचा ने 300 रुपये के लिये करदी भतीजे की गला काटकर हत्या।

सगे चाचा ने 300 रुपये के लिये करदी भतीजे की गला काटकर हत्या।

 बागपत नगर पालिका परिषद के पूर्व वाईस चेयरमैन आरिफ निवासी मोहल्ला मुगलपुरा के 28 वर्षीय पुत्र मुनफैद की छत्ते वाली मस्जिद के निकट के मार्केट में पान की दुकान है। मुनफैद मदद के तौर परअपने चाचा शाहिद को प्रतिदिन 300 रुपये देता था। कल रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे शाहिद ने रुपये मांगे तो मुनफैद ने दुकान पर कम बिक्री होने की बात कहते हुए रुपये देने से मना कर दिया तथा पूछा कि प्रतिदिन मिलने वाले रुपये से क्या करते हैं ? इसी को लेकर बात बढ़ गई जिस में शाहिद ने मुनफैद का गला छुरी से रेत दिया। इससे मुनफैद लहूलुहान हालत में फर्श पर गिर गया । उनको स्वजन पहले सीएचसी व फिर जिला अस्पताल लेकर गए। इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. गौरव पंवार ने प्राथमिक उपचार कर मुनफैद को मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया। एबुलेंस से मेरठ ले जाते समय जानी के निकट पहुंचने पर मुनफैद की मौत हो गई। वहीं कुछ देर बाद आरोपित शाहिद भी खुद को ब्लेड से जख्मी कर कोतवाली पहुंच गया ।