सड़क पर चल रहे रिक्शा पोलर को ट्रक ने कुचला,, हुआ गंभीर रूप से घायल

सड़क पर चल रहे रिक्शा पोलर को ट्रक ने कुचला,, हुआ गंभीर रूप से घायल

बिसौली- मंगलवार को शाम के समय नगर के मुंशिफ कोर्ट के सामने ट्रक ने सड़क पर चल रहे रिक्शा पोलर को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें रिक्शा पोलर गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल रिक्शा पोलर कोर्स बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताई जा रही है

हम आपको बता दें कि इश्तियाक पुत्र सिकंदर निवासी काशीराम कॉलोनी कस्बा बिसौली रिक्शा चलाने का कार्य करता था और रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था आज भी हर दिन की भांति रिक्शा लेकर घर से निकला और शाम के वक्त मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर कस्बा बिसौली की मुंसिफ कोर्ट के सामने से गुजरते समय अचानक से एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे रिक्शा पोलर गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया तभी सूचना पाकर बिसौली कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर आनन फानन में गंभीर रूप से घायल रिक्शा पोलर को इलाज के लिए बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया और हाईवे पर लगे जाम को बामुश्किल खुलवाकर सुचारू रूप से आवागमन शुरू करवाया वहीं घटना में संल्पित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बदायूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया घायल के परिजनों ने बताया कि हम लोग घायल इश्तियाक इलाज को लेकर काफी चिंतित व गंभीर हैं परिजनों बताया कि हम लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं है घायल इश्तियाक का इलाज कर सके घायल इश्तियाक के परिजन विलखते हुए कह रहे हैं कि अब कैसे होगा परिवार का  गुजारा ।