सत्याग्रह संकल्प अभियान का 418 वां सप्ताह। सत्याग्रहियों ने खेला मैच भारत रहा अजेय।

सत्याग्रह संकल्प अभियान का 418 वां सप्ताह। सत्याग्रहियों ने खेला मैच भारत रहा अजेय।

आई पी न्यूज़ नजीबाबाद

सत्याग्रह संकल्प अभियान बनाम रेल मंत्रालय भारत सरकार का जहां 418 सप्ताह से धरना मांग जारी* *रिपोर्ट वकील मलिक नजीबाबाद* *अजेय भारत की फाइनल मैच सपोर्ट में रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर खेला गया क्रिकेट मैच मैं अजेय भारत ही रहा। किरतपुर- बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन से रन थो् होकर निकल रही सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12037/38 अप डाउन के स्टॉपेज की मांग को लेकर आज सत्याग्रह संकल्प अभियान बैनर तले संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट के नेतृत्व में 418 वा साप्ताहिक सांकेतिक लगातार सुख-दुख में धरना दिया गया है। धरना प्रदर्शन स्थल से संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी ने कहा 418 सप्ताह से लगातार शान्ति पूवर्क साप्ताहिक लगातार त्योहार सुख दुख परिवार के पीछे कर जनता की जरूरत को आगे करते हुए धरना दिया जा रहा है। दिल्ली ट्रेन स्टॉप ज्ञापन देने के पश्चात रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अजेय भारत के आज वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अजय भारत को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से 2003 में हिसाब चुकता करने के लिए विजय बनाने के लिए सत्याग्रह टीम ने आपस में मैच खेला 2 2 ओवर के हुए मैच में टॉस जीते हुए खुर्शीद अहमद भाई ने बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए जवाब में तलहा मकरानी कप्तान ने खुर्शीद अहमद भाई जी की एक ओवर में 16 रन ठोकर करारा जवाब दिया और अगले ओवर में मैच जीत कर अजेय भारत की हौसला अफ़ज़ाई की और अल्लाह ईश्वर से दुवा की आज इसी तरह अजेय भारत को ऑस्ट्रेलिया से जीत कर 2003 का हिसाब चुकता करें। धरने के पश्चात स्टेशन मास्टर अमीत कुमार राठी को दिल्ली ट्रेन ठहराव ज्ञापन सौंपा गया है धरने की निगरानी में आर पी एफ बिजनौर के इंचार्ज विनोद कुमार व कांस्टेबल नरेंद्र कुमार वह जीआरपीएफ के इंचार्ज रहे। सत्याग्रह पवित्र धरना/ज्ञापन देने वालो मे संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी पूर्व छात्र आंदोलनकारी नेता, खुर्शीद अहमद भाई जी, इमरान सिद्दीकी, परवेज अहमद सिददीकी, अ. जब्बार अंसारी, नन्हा आंदोलनकारी पुत्र सुल्तान यूसुफ़, सुल्तान सालेह, सुफीयान,अ. रहमान, आदि रहे।