समाजवादी आंदोलन पार्टी के अध्यक्ष की कांग्रेस के प्रवक्ता से मुलाकात।

समाजवादी आंदोलन पार्टी के अध्यक्ष की कांग्रेस के प्रवक्ता से मुलाकात।

 चांदपुर

एक मुलाकात समाजवादी आंदोलन पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस के पूर्व सांसद पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता आली जनाब श्री राशिद अल्वी जी से हुई और सांसद जी ने बताया कि देश को सही नेतृत्व की जरूर है देश को सही दिशा में ले जाने के लिए भारत के सभी देशवासियों को एक साथ मिलकर चलना होगा तभी 2024 लोकसभा में बदलाव होगा उपस्थित गण मुफ्ती इफ्तिखार कासमी प्रदेश प्रवक्ता समाजवादी आंदोलन पार्टी, अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष, नवाब मलिक राष्ट्रीय कोष अध्यक्ष, हाजी साजिद अंसारी पिपली वाले, यामीन चौधरी, दिलबहार मलिक छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी आंदोलन पार्टी आदि मौजूद रहे।