समाज सेवा के लिए डॉ. शाने रब हुए समारोह पूर्वक सम्मानित
सम्भल नगर के फारोही रिसोर्ट मेें आज दिनाँक 30/9/2024 को प्रसिद्ध चिकत्सक एवं समाजसेवी डॉ. शाने रब को समारोहपूर्वक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला जज एटा अहमद उल्ला खान एवं वरिष्ठ समाजसेवी व चिकित्सक डॉ.यू.सी. सक्सेना एवं शहर भर की नामवर हस्तियां मुख्य रूप से मौजूद रहीं।
समारोह को सम्बोधित करते हुए एमजीएम पी. जी. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं विचारक डॉ. आबिद हुसैन हैदरी ने कहा कि डॉ. शाने रब की कम समय मे सेवाओं को कभी भुलाया नही जा सकता है। मशहूर चिकित्सक, आल इंडिया स्तर के शायर एवं वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. नसीमुज़्ज़फ़र ने कहा कि डॉ. शाने रब ने न केवल समाज सेवा बल्कि रक्तदान के क्षेत्र मे भी कम समय मे प्रशंसनीय कार्य किया है। समाजसेवी एवं शिक्षाविद शहज़ाद अहमद ने कहा कि डॉ. शाने रब द्वारा की जा रही समाजसेवा को कभी भुलाया नही जा सकता है। बोले डॉ. शाने रब ने कोविड-19 के दौरान अपनी जान की परवाह किये बगैर जन-जन के घरों पर जाकर लोगों का इलाज किया, जो कि किसी योद्धा के काम से कम नही। नई दिल्ली से आये युवा समाजसेवी कासिम रज़ा ने कहा कि डॉ. शाने रब केवल एक डॉक्टर नही बल्कि एक मिशन है, जो अपनी टीम के साथ मिलकर सम्भल की जनता की सेवा कर रहे हैं। लखनऊ से आये मानव अधिकार न्याय आयोग के प्रदेशाध्यक्ष अनस मालिक बोले कि डॉ. शाने रब केवल समाजसेवा ही नही बल्कि सम्भल के विकास के लिए भी शुरुआत करने वाले हैं। शिक्षाविद एवं समाजसेविका डॉ. नेहा मलय ने डॉ. शाने रब के लिए एक कविता पढ़ते हुए उनकी खूबियाँ गिनाई और कहा कि डॉ. शाने रब जिस काम मे जुटे हैं उसकी जितनी तारीफ़ की जाये वे कम है। एंजिल्स पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर शरमीन खान ने कहा कि उन्होंने अब तक केवल डॉ. शाने रब का नाम सुना था और आज उनको उनकी खूबियों के साथ उन्हें देख भी लिया। बोली यक़ीनन डॉ. शाने रब सम्भल की जनता और सुविधाओं से वँचित लोगों के लिए ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी भीष्म सिंह देवल ने कहा कि बहुत कम लोग होते हैं जो अपना काम छोड़कर समाजसेवा के लिए समय निकालते हैं, लेकिन डॉ. शाने रब एक ऐसे इंसान हैं जो अपने पेशे के दौरान और उसके बाद भी ज़मीनी स्तर पर रक्तदान जैसे महादान और समाजसेवा के लिए समय देते हैँ। इस मौके पर डॉ. शाने रब कि पत्नी हुमा रब ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने अपने पति के कार्यों पर खुश होकर कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि ऊपर वाले ने उनको पति के रूप मे मुझे एक खिदमतगार अता किया। अपने पति के बारे मे बोलते हुए हुमा रब भावुक हो गईं और उन्होंने भावुक भाव के साथ अपने पति के पुण्य कार्यों कि जमकर तारीफ की। मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए जिला एटा के जिला जज अहमद उल्ला खान ने कहा कि मैं डॉ. शाने रब जैसे लोगों के समाजसेवा के क्षेत्र मे आगे बढ़ने से देख रहा हूं कि यहाँ के लोगों मे अब जागरूकता का माहौल पैदा होने लगा है, बोले रक्तदान तो क्या पहले लोग किसी की थोड़ी सी मदद को आगे आने के लिए भी सोचते थे, लेकिन अब रक्तदान जैसे महादान के लिए भी पल भर मे तैयार हो जाते हैं, यही नही बल्कि ये सोचे बिना कि मरीज़ किस धर्म, वर्ग और समाज का है, इसके लिए मैं डॉ. शाने रब और ब्लड ग्रुप संचालित करने वाले संस्थापको और उनकी सरपरस्ती और प्रेरणा देने वाले डॉ. शाने रब वास्तव मे प्रशँसा के पात्र हैं। जिला जज बोले कि यदि समाजसेवा जैसे पुण्य काम मे कभी उनकी ज़रूरत महसूस हो तो वह इसके लिए हर समय तैयार हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ.यू.सी. सक्सेना बोले कि डॉ. शाने रब मेरा बच्चा है, इसको मैंने निखार कर आपको सौंप दिया है, मुझे ख़ुशी है कि डॉ. शाने रब जीवन मे सदैव खुश रहें और समाजसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित रहें। समारोह मे डॉ. शाने रब को जिला जज अहमद उल्ला खान, डॉ. यू. सी. सक्सेना, शरमीन खान , भीष्म सिंह देवल,
नेहा मलय, डॉ. आबिद हैदरी, कासिम रज़ा (नई दिल्ली) ताहिर सलामी, डॉ. नसीमुज़्ज़फ़र आदि मंचासीन सभी मेहमानों ने सयुंक्त रूप से सम्मानित किया। समारोह मे समस्त विशिष्ठ अतिथि व मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. शाने रब के परिवार एवं रिश्तेदार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम मे आयोजक मंडल के ब्लड ग्रुप के संस्थापक सदस्य सौरव त्यागी,आमिर सुहैल, नवेद शान, डॉ. यूनुस रज़ा, अकबर मीर शान आदि को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मदाला गांव से बाबू जी असरार, शाह आलम रौनक, अरीफ आलम एड. डॉ. कमर अज़हरी, फरमान, अरबाब नवाब, शहरोज़, मौ.शारिक़, नईम तुर्की, हारुन इशरत, डॉ. कलीम, डॉ. रशीक अनवर, डॉ. ज़िकरुल, मौ. हुसैन, शाज़िया खान, संजय नरूला, हरवंश कुमार, सम्पादक दिलीप गुप्ता, मौ. उस्मान, साजिद, तालिब,कासिम, अमन यादव, वासु वार्ष्णेय, डॉ. राहुल त्यागी, राहुल, शर्मा गौरव सैनी, सौरभ शर्मा, शोभित शास्त्री, समारोह का संचालन मशकूर मंसूरी ने किया।