सरकारी ऑफिस में घुसा बंदर अफसर की तरह पलटीं फाइलें।

सहारनपुर

 एक बंदर सरकारी दफ्तर में पहुंच गया और सीट पर बैठकर फाइलों को किसी अफसर की तरह पलटने लगा बंदर ने काफी देर तक अफसर की तरह फाइलों को पलटा। उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया, "इस दौरान किसी फाइल को नुकसान नहीं हुआ है।