सरकारी हैंड पंप सोखते का पाइप फटा , सड़क किनारे भरा गंदा पानी
आसफपुर - हाल ही में बीते कुछ दिनों पहले स्थानीय विकास खंड कार्यालय के नाक के सामने आसफपुर बिसौली मार्ग पर स्थित सरकारी हैंड पंप के सोखते का पाइप फट जाने से सड़क किनारे गंदा पानी व कीचड़ हो रही है । जिससे आसफपुर बिसौली मार्ग पर स्थानीय विकास खंड कार्यालय के सामने पी डब्लू डी की सड़क किनारे गंदा पानी व कीचड़ इकठ्ठा होने से कोल तार की सड़क को भारी क्षति होने की आशंका बनी हुई है व गंदा पानी सड़क किनारे भरे रहने के चलते बरसाती मौसम में पनप रही तरह तरह की बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है ।
ग्रामीणों व स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक आसफपुर से बिसौली मार्ग पर स्थित विकास खंड कार्यालय के मुख्य दरवाजे के सामने सरकारी हैंड पंप के सोखते का पाइप पिछले काफी दिनों से फटा हुआ है जिससे सरकारी हैंड पंप का पानी सोखते में जाने के बजाए पी डब्लू डी की सड़क को जर - जर व खोखला कर रहा है जिससे पैदल चलने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
यह जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने दी है ।