सहसवान नगर इकाई का हुआ पुर्नगठन जहागीर अली अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी बने महामंत्री

सहसवान नगर इकाई का हुआ पुर्नगठन जहागीर अली अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी बने महामंत्री

संवाददाता काशिफ अली खान 

सहसवान बदायूं 3 सितंबर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक प्रमुख व्यापारी जमशेद अली के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई जिसमे आगामी तीन वर्ष के नवीन कार्यकाल के लिए जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू के संतुति पर प्रदेश संगठन मंत्री सर्वेश गुप्ता प्रभारी सहसवान विधान सभा कृष्णावतार शर्मा सह प्रभारी सहसवान धर्मेंद्र वार्ष्णेय ने पुन: नगर अध्यक्ष जहांगीर अली नगर महामंत्री मोहित माहेश्वरी नगर कोषाध्यक्ष मो.जुनेद एवं जिला संगठन मंत्री शैलेश कुमार को नियुक्त किया इस अवसर पर नगर इकाई द्वारा सभी अथितियो का पगड़ी पहनाकर कर स्वागत किया गया

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने कहा कि व्यापारी के समस्या के निदान के लिए संगठन निरंतर कार्य कर रहा है व्यापारियों की बुलंद आवाज बनकर उनके स्वाभिमान की रक्षा कर रहा है उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान के व्यापारी को संगठन से जोड़ा जाएगा 

प्रदेश संगठन मंत्री सर्वेश गुप्ता ने बताया कि सहसवान नगर इकाई ने लगातार व्यापारी समाज के हक में लगातार संघर्ष किया जिसके लिए बधाई के पात्र है उन्होंने पुन:सहसवान इकाई को चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया 

सहसवान विधानसभा प्रभारी कृष्णावतार शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल ने जमीनी स्तर पर कर कार्य करके एक अपनी अलग पहचान बनाई है जिससे व्यापारियों का विश्वास संगठंवके प्रति लगातार बड़ रहा है 

नवनियुक्त नगर अध्यक्ष जहांगीर अली ने कहा जिला नेतृत्व द्वारा पुन: मुझ पर जो विश्वास जताया है उसके लिए में नए जोश नई ऊर्जा के साथ इकाई का 15 दिन में गठन कर जिला नेतृत्व को प्रेषित करने का कार्य करूंगा 

अध्यक्षता कर रहे जमशेद अली ने बताया कि जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू के नेतृत्व में व्यापारी समाज का सम्मान सुरक्षित है सहसवान इकाई के गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग का वायदा किया 

इस अवसर पर मनोज माहेश्वरी,शमी उल्ला अदनान,अनुभव माहेश्वरी,राधेश्याम प्रजापति,शादाब हुसैन,अनुराग माहेश्वरी,तनवीर हुसैन,शरीफ अहमद,जाकिर अली आदि लोग मौजूद रहे