सहसवान पहुंचें सपा सांसद आदित्य यादव का हुआ फूल मालाओ से जोरदार स्वागत
संवाददाता काशिफ अली खान
सहसवान बदायूं सपा सांसद आदित्य यादव का फूल मालाओं व ढोल नगाड़े के साथ किया स्वागत सहसवान विधानसभा के मोहल्ला शाहबाजपुर के लोगों से जनसंपर्क किया जगह जगह उनके स्वागत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया सांसद आदित्य यादव सांसद बनने के बाद पहली बार सभासद अजीम अंबानी के आवास पर पहुंचे उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष आशीष यादव व सपा विधायक बृजेश यादव जहां तीनो नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान कहा सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा कार्यकर्ता परेशान न हो हम कार्यकर्ता के साथ खड़े है बदायूं के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगा इस मौके पर हाफिज राहत अली,हाफिज मुशर्रत,तौफीक पटेल,अबरार, हसन मुख्तियार,मुकीस खान, फारूक खान,फैजान,मुजीब,पप्पू, निजाकत अली उर्फ बन्ने,वसीम खान,जरीफ खान,जितेंद्र कश्यप,राजू,राहुल दर्जनों लोग मौजूद रहे ।