सहसवान में डीएसपी व इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ चलाया सघन बैंक चेकिंग अभियान, संदिग्धों में मचा हड़कम्प
सहसवान - बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश सिंह के निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों की रोकथाम व चेकिंग अभियान के अंतर्गत सोमवार को सहसवान पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह व सहसवान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राज बहादुर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर की बैंकों में चलाया सघन बैंक चेकिंग अभियान जिसमें बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तथा बैंक में बेतरतीब खड़े वाहनों को भी चेक किया गया एवं वाहन स्वामियों से गाड़ियों के कागजात भी चेक किए गए वही वाहन स्वामियों को अपने बहन में लॉक लगाकर खड़ी करने की हिदायत दी गई वहीं डीएसपी कर्मवीर सिंह ने बैंक में आने जाने वालों से वार्तालाप कर पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया वहीं बैंक के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से सख़्ती के साथ पूछताछ की गई और दोबारा बैंक के पास ना भटकने की हिदायत देकर भगा दिया गया
इस अवसर पर सहसवान पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राज बहादुर सिंह, व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।