सिपाही को डांटना पड़ा महंगा नाबालिग बेटे ने ही चाकू मारकर कर दी हत्या।

सिपाही को डांटना पड़ा महंगा नाबालिग बेटे ने ही चाकू मारकर कर दी हत्या।

बुलंदशहर थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही प्रवीण कुमार क़ी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। प्रवीण कुमार ग़ाज़ियाबाद के बिजली एंटी थेफ़्ट थाने में तैनात थे। हत्या के मामले में सिपाही के नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही प्रवीण से उनके 15 वर्षीय नाबालिग बेटे ने कार क़ी चाबी मांगी जिसे देने से मना कर दिया । बल्कि कार मांगने पर डांटा भी था। इसी बात पर विवाद कहासुनी में विवाद बढ़ गया और गुस्से में बेटे ने पिता के सीने पर चाकू का ऐसा वार किए कि पिता उठ न पाया। आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ मामला गंभीर होने के कारण नोयडा ले जाते समय रास्ते घायल सिपाही ने दम तोड़ दिया।