सिलेंडर लीक होने से लगी आग , कई घर चपेट मेँ

सिलेंडर लीक होने से लगी आग , कई घर चपेट मेँ

 शाहजहाँपुर

पुवायां क्षेत्र के  ग्राम रायपुर इमलिया  मेँ  गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई जिसने कई घरों को चपेट मेँ ले लिया है। लाखों रुपय का नुकसान होने की संभावना है। एक महिला झुलस गई है जिसको इलाज हेतु भेजा गया है। दमकल की दो गाड़ियाँ आग बुझाने मेँ लगीं।