सीनियर आई सी आर पी 30 सदस्यीय महिला टीम अमरोहा रवाना
आसफपुर - बुधवार को स्थानीय विकास खंड कार्यालय से महिला सीनियर आई सी आर पी की तीस सदस्यीय टीम बस द्वारा अमरोहा को रवाना की गई ।
खंड विकास कार्यालय के अधिकारी ए डी ओ आई एस बी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सीनियर आई सी आर पी की महिला समूह की 30 महिलाएं अमरोहा जिले में ग्राम संगठन बनाने का कार्य करेंगी
इस कार्यक्रम में दो दो महिलाओं की 15 टीमें ग्राम संगठन बनाने का कार्य करेंगी ।
यह कार्यक्रम जनपद अमरोहा में लगातार 40 दिन तक चलाया जाएगा ।
यह जानकारी ए डी ओ आई एस बी भूपेंद्र सिंह ने दी ।
इस दौरान ए डी ओ भूपेंद्र सिंह , सी एम फॉलो रजनीश कुमार पटेल , बी बी एम अरुण कुमार , आई पी आर पी अंजलि , बीनेश कुमार , संकित कुमार , अनुराग कुमार , तारिक अली , मोविन , सूर्य कांति , सुनीता देवी , सुषमा , मंजू , मीना , नीतू , प्रवेश , गुंजन , शारदा , निशा , सीमा , परवीन , गीता , नेक वती , लक्ष्मी , पुष्पा , सुमन लता आदि महिला समूह को ए डी ओ भूपेंद्र सिंह , बी बी एम अरुण कुमार व सी एम फॉलो रजनीश कुमार पटेल ने हरी झंडी दिखाकर आसफपुर से अमरोहा को रवाना किया ।