सी ओ दफ्तर के सामने युवक ने किया आत्म दाह का प्रयास।

सी ओ दफ्तर के सामने युवक ने किया आत्म दाह का प्रयास।

मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना में CO दफ्तर के सामने एक युवक ने अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। वह पत्नी की हत्या में इंसाफ न मिलने से नाराज था। बीती 25 फरवरी को मंदवाड़ा गांव से उसकी पत्नी लापता हो गई थी  जिसका 15 मार्च को  देवबन्द के जंगल शव मिला था। पुलिस ने मामले मेँ अवैध संबंधों में हत्या किये जाने का खुलासा किया था। युवक अपनी तहरीर के आधार पर कार्यवाई ना होने के चलते पुलिस से नाराज़ था जिसके चलते उसने यह क़दम उठाया है।