सैदपुर क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप,,थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
वदायूं।वजीरगंज में एक युवती ने युवक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया युवक बुरी नीयत रखता है उसके आवश्यक कार्य हेतु आने जाने पर रास्ते में अश्लील बातें करता है जिसकी शिकायत पीडिता ने अपनी माँ से की तो पीडिता की मां ने उक्त जीशान को काफी समझाया लेकिन जीशान अपनी हरकतों से वाज नहीं आया और लगातार प्रार्थिनी को प्रताडित करता रहा। काफी परेशान होकर अपना मकान छोड़ कर दूसरी जगह आकर
रहने लगी उक्त जीशान किराए पर भी प्रार्थिनी का पीछा करने लगा ।उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दीं।
पीडिता ने बताया घटना दिनांक 20-09-2024 को रात्रि समय करीब 9:00 बजे की हैं अपने घर पर अकेली थी की मां अपने निजी कार्य से मार्केट में गयी हुई थी तभी मौका पाकर जीशान पुत्र नसीर मास्टर निवासी मोहल्ला नई बस्ती गौस नगर कस्वा सैदपुर थाना बजीरगंज जनपद बदायूँ व अपने बहनोई इकरार पुत्र अनवार निवासी लहरालाडपुर थाना बजीरगंज जनपद बदायूँ के सहयोग से प्रार्थिनी के घर में घुस आया और प्रार्थिनी को पीछे से दवोच लिया और नीचे जमीन पर गिरा लिया प्रार्थिनी ने इसका बिरोध किया तो जीशान ने प्रार्थिनी की कनपटी पर तमन्चा रखकर प्रार्थिनी के साथ जवदस्ती दुष्कर्म किया। तथा जीशान ने प्रार्थिनी को धमकी दी कि उक्त घटना के सम्बन्ध में अगर तूने अपनी मां को या इसकी शिकायत कहीं अधिकारियों से की तो तुझे व तेरी मां को जान से मार दूँगा की धमकी देते हुये घर से भाग गया। कुछ देर बाद पीड़िता की मां बाजार से वापस घर आयी तो देखा कि प्रार्थिनी नग्न अबस्था की हालत बेहोशी की हालत में पड़ी थी कुछ समय बाद पीड़िता को होश आया तब प्र मां ने पूछा क्या हुआ तब प्रार्थिनी ने उक्त घटना के बारे में अपनी माँ को सारी बात वतायी
अब मैं न्याय की आस में यहां आई हूं। मुझे न्याय चाहिए और मेरे परिवार की सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।