सैदपुर क्षेत्र में लगातार 48 घंटे से हो रही झमाझम बारिश में दो दर्जन से अधिक गांवों की विद्युत व्यवस्था हुई ठप
सैदपुर।वुद्ववार से विजली सप्लाई ठप होने से उपभोक्ता परेशान ग्रामींण क्षेत्र के करीब दो दर्जन अधिक गांवों की बिजली ठप हो गई।झमाझम बारिश के चलते 48 घण्टे वीत जाने के बाद भी सप्लाई शुरु नहीं हो पायी। पूरे दिन कर्मचारी फॉल्ट ठीक करने में जुटे रहे। अधिकांश गांवों की बिजली दुरुस्त न होने से गांव के हजारों उपभोक्ता परेशान हैं। 48 घंटे से यहां के लोग बिजली बिन रह रहे हैं।जखोलिया ,धोरेरा ,गोठा , करकटपुर , नदवारी ,अमरोली ,नवावपुरा ,पिपरिया ,मकरन्दपुर ,वीरम्मुर ,लखनपुरा ,तालिमनगर से अधिक गांवों में अंधेरे में डूबे है। कई गांव ऐसे हैं, जहां अभी तक बिजली दुरुस्त करने का काम ही शुरू नहीं हो सका। ऐसे में उन गांवों में सप्लाई कब चालू होगी, कुछ भी पता नहीं है। बिजली न मिलने पर ग्रामीणों को पानी,मोबाइल चार्ज न होने से काफी आक्रोश है।