सैदपुर में शान ओ शौकत के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी
सैदपुर।कस्बा में मुस्लिम संप्रदाय के पवित्र त्योहार ईद उल मिलादुन्नबी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुरक्षा के चौक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर कस्बा में जुलूस ए मोहम्मदी शानो शौकत अदब और एहतराम के साथ मोहल्ला कुरेशियान नूरी चौक से अंजुमन रज़ाए मुस्तफा के सदर जाहिद हुसैन की सरपरस्ती में निकाला गया। इससे पूर्व अन्य मोहल्लों की अंजुमन ए नूरी चौक पर एकत्र हुई इसके साथ ही अंजुमन रज़ा ए मुस्तफा के सदर जाहिद हुसैन के आवास से सुबह 10 बजे परचम उठाया गया। इस दौरान लोग हाथों में इस्लामी परचम और दुरुद सलाम के साथ नारे तकबीर के नारे लगाते हुए जुलूस में चल रहे थें। जुलूस में शामिल लोगों ने सरकार की आमद मरहबा, नबी का दामन नही छोड़ेंगे जैसे नारो के जरिये अपनी खुशी का इजहार किया। कई जगह लोगों ने फूल बर्षा कर जुलूस का स्वागत किया ।नगर में जगह जगह लंगर तस्कीम किया गया।जुलूस कस्बा के मुख्य मार्गों से होते हुए बगरैन रोड पहुंचा।तकरीर व नात पेश की जौहर की नमाज अदा कर जुलूस हाइवे से होता हुआ शाम को नूरी चौक पर पहुंचा यहाँ सलातो सलाम के बाद कौम व मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ की। इस मौके पर ईदगाह के पेशे इमाम मुफ्ती वाकिफ़ अली, जामा मस्जिद के पेशे इमाम शहवेज़ मरकज़ी, मौलाना मुम्ताज हैदर, आरिफ नूरी, ईदगाह के पूर्व ईमाम मौलाना शाने आलम,मौलाना राहिल खां, हाफिज ताहिर कुरैशी,चेयरमैन इशरत खा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सूफ़ी संवाद के जिला प्रभारी विकार अहमद खां, डॉक्टर फैजान खां, सहित मस्जिदों के इमाम मौजूद रहें। अन्त में अजुमन रज़ाए मुस्तफा के सदर जाहिद हुसैन ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान सीओ सुनील कुमार सिंह ने इस्पेक्टर अरविंद कुमार हल्का इंचार्ज विष्णु ढाका ने पुलिस बल के साथ सैदपुर, उरैना, दूगो बगरैन में जायज़ा लिया सभी जगह जुलूस शांति पूर्ण तरीके