सैदपुर में हाईवे स्थित मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण , पूर्व में हुए हादसों से भी नहीं चेते ज़िम्मेदार
सैदपुर
नगर के करेंगी तिराहे से लेकर मुख्य चौराहे तक हाईवे किनारे दोनों और घना मार्केट है जो दुकानों को रोड से काफी सुरक्षित और मानक अनुसार अलग रखता है। लेकिन अगर मौक़े पर देखा जाए तो पता लगेगा कि दुकानदारों का सामान दुकानों में कम और रोड पर ज़्यादा रखा हुआ हालात इतने खराब हैं कि पैदल चलने वालों को बना फुटपाथ अवैध टेम्पोऔर ई रिक्शा स्टैंड बना हुआ है। फलों के ठेलों से लेकर होटल वैल्डर कचौड़ीवाले मिस्त्री हलवाई सब हाईवे किनारे का रोड घेरे हुए हैं। वाहन को छोडिये पैदल चलने वालों का निकलना मुश्किल है। जब फुटपाथ पर ठेले और रिक्शे टेम्पो होते है तो मजबूरी में वृद्ध बच्चे और महिलाएं हाईवे पर चलने को मजबूर होते हैं और यही हादसे का कारण बन जाते हैं। पूर्व में कई बड़े हादसे हो चुके हैं मगर जिम्मेदारों ने ज़िम्मेदारी को निभाना ज़रूरी नहीं समझा है। शायद फिर किसी हादसे का इंतजार है।