सैदपुर सीएचसी में हो रहे लैब निर्माण कार्यों में मानक के विपरीत किया जा रहा है निर्माण सामग्री का उपयोग
वदायूँ। अस्पताल के लैब निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर परिसर में लाखों की लागत से सर्व सुविधा युक्त लैब का निर्माण में ठेकेदार द्वारा बेस स्तर के कार्य में गुणवत्ता हीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इस संदर्भ में ठेकेदार से बातचीत की गई तो उसने गोलमोल जवाब दिया। निर्माण कार्य में घटिया पीला ईंट लगाई जा रही है । प्लास्टर बालू रेता से किया जा रहा है। निर्माणाधीन कार्य में उपयोग हो रहे मटेरियल में भी कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है।
इससे स्पष्ट होता है कि ठेकेदार द्वारा लाखों रुपए की लागत से बन रही है बिल्डिंग में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। नगर वासियों का कहना है घटिया सामिग्री से हो रहा निर्माण कुछ ही दिनों में खण्डर में तवदील हो जायेगा ।नगरवासियों ने उच्चाधिकारियों से जांच कर गुणवक्ता युक्त सामिग्री लगाने की मांग की है ।