स्टेट चैंपियनशिप में मेडल लाए निशानेबाज बच्चों को एसएसपी ने किया सम्मानित
सम्भल (लल्ला सलमानी )जिला मुख्यालय पर बहजोई के मिनी स्टेडियम काली मंदिर स्थित आज राइफल क्लब द्वारा संचालित इंदौर शूटिंग रेंज के निशानेबाजों ने जिला मेरठ में हुई स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पदक हासिल कर जिले एंव नगर का नाम रोशन किया है कोच मयंक कुमार ने बताया है कि 10 मीटर पिस्टल के मिनी चैंप ग्रुप में अद्रिमान ने पहला स्थान व मृत्युंजय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है सीनियर वर्ग की 10 मीटर पिस्टल कैटेगरी में आकाश कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया है तथा 10 मीटर राइफल कैटेगरी में आशुतोष दीक्षित व प्रयांशु यादव ने रजत पदक हासिल किया है। नगर में वापस आने पर जिले के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने सभी निशानेबाजों को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया इस मौके पर जिले की उपक्रिडा अधिकारी प्रमिला भारती, कोच मयंक कुमार आदि लोग उपस्तित रहे ।