स्वयं सहायता समूह के सदस्य व कै डर की बैठक बुलाई गई

स्वयं सहायता समूह के सदस्य व कै डर की बैठक बुलाई गई

आसफपुर -  शनिवार को स्थानीय विकास खंड स्तरीय लखपति दीदी कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया 

             इस कार्यक्रम में आसफपुर क्षेत्र की समस्त स्वयं सहायता समूह के सदस्य व कैडर ने प्रतिभाग लिया यह कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख ओमकृष्ण सागर की अध्यक्षता में सहायक विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह  के निर्देशन में संपन्न हुआ ।

इस बैठक में ब्लॉक मिशन प्रबंधक वीरेश कुमार , अरुण कुमार , राकेश कुमार , मोहम्मद तारिक , समूह कैडर कुमारी अंजलि , बैंक सखी रेखा , संतोष , फरीन , सीमा , वेवी , मिथिलेश सहित लगभग एक सौ पचास महिला प्रतिभागी शामिल रहीं 

यह जानकारी सहायक विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने दी ।