स्वास्थ्य निदेशक ने नैनीताल के पदमपुरी सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य निदेशक ने नैनीताल के  पदमपुरी सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

नैनीताल -दिन बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नर सिंह गुज्याल कुमाऊं मंडल नैनीताल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी जिला नैनीताल का शासन से अनुमन्य स्वास्थ्य सेवाओं का गहनता से औचक निरीक्षण किया। सीएससी पर मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु कांडपाल चिकित्साधिकारी डॉ0 शिवम वर्मा से इलाज और दवाओं के वितरण अभिलेखों का रखरखाव, दवा भंडार कक्ष व जेएसवाई आदि का गहनता से निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान सीएससी पर मौजूद रोगियों तथा उनके परिजनों से शासन से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नर सिंह गुंज्याल ने सीएससी पर मौजूद स्टाफ से स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं जरूरतमंदों को हर हाल में मिलनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नर सिंह गुज्याल  सीएससी की साफ सफाई और मेडिकल व्यवस्था को देखकर प्रसन्न नजर आए । सीएससी पर औचक निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर सीएससी पर मौजूद डॉ0 हिमांशु कांडपाल , डॉ.शिवम वर्मा  के कार्यों की सराहना की। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समस्त स्टाफ मौजुद रहा।