हाजी मोहम्मद इकबाल बने पीस पार्टी से बिलारी चेयरमैन प्रत्याशी 

   हाजी मोहम्मद इकबाल बने  पीस पार्टी से बिलारी चेयरमैन प्रत्याशी 

बिलारी।

नगर के मोहल्ला ठाकुरान स्थित मोहसिन हॉल में पीस पार्टी के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया और पार्टी की मजबूती पर बल दिया।
 शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव रईस कुरैशी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी की मजबूती पर बल दिया और बीती सरकारों की आलोचना की, उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के शासन में सभी को उनका हक नहीं मिल पाया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बीती 5 नवंबर को उन्होंने पीस पार्टी बिलारी के चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी की घोषणा की थी लेकिन प्रत्याशी की हो रही लगातार आलोचना के चलते उन्हें प्रत्याशी पद से मुक्त किया गया और पार्टी के मुखिया डॉक्टर अयूब सर्जन के निर्देशन में उन्होंने बिलारी पीस पार्टी से हाजी मोहम्मद इकबाल अंसारी को प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों ने गर्मजोशी से फैसले का स्वागत किया और हाथ उठाकर समर्थन किया। इनके अलावा वार्ड नंबर 4 से उषा पत्नी ओंकार को सभासद प्रत्याशी, वार्ड नंबर 6 से आरिफ हुसैन सैफी, वार्ड नंबर 14 से अफजाल हुसैन ऐजाजी, वार्ड नंबर 15 से गुलजार बेगम पत्नी गुलफाम रजा, वार्ड नंबर 17 से तरन्नुम पत्नी मुख्तार आलम बंजारा, वार्ड नंबर 19 से मेहराज जहां पत्नी जाहिद हुसैन को सभासद पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया। इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान मुख्य रूप से मंडल कोऑर्डिनेटर शकील अहमद साबरी, मंडल महासचिव डॉ मोहम्मद यासीन सैफी, विधानसभा उपाध्यक्ष हाजी शकूर अंसारी व आरिफ हुसैन सैफी, नगर अध्यक्ष डॉ राशिद हुसैन, युवा नगर अध्यक्ष अफजाल हुसैन, नगर उपाध्यक्ष राहत जान, जहूर अहमद, हसीब अहमद, शरीफ अहमद, फरीद अहमद, शमशाद हुसैन, कफील अहमद इदरीसी, हाफिज सद्दाम हुसैन, मुरसलीन, हाजी इस्लाम, अफसर कस्सार, शकील कमानी, राशिद चौधरी, अली मोहम्मद आदि सहित अनेकों पीस पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शकील अहमद साबरी व संचालन डॉक्टर यासीन सैफी ने किया।​