*हापुड़ काण्ड से उग्र आंदोलन एटा में डीजीपी पुलिस का पुतला फूंका*

*हापुड़ काण्ड से उग्र आंदोलन एटा में डीजीपी पुलिस का पुतला फूंका*

एटा

पुलिस मूर्क दर्शक वनी रही वकीलों ने पुलिस मुखिया कार्यालय के पास कचहरी चौराहे पर यूपी पुलिस मुखिया को फूंका* दिल्ली - उत्तर प्रदेश पुलिस का तांडव हापुड़ में वकीलों पर लाठी चटकाना इतना उग्र आंदोलन हो जाएगा कभी हापुड़ पुलिस ने सोचा नही था, पुलिस ने उत्तर प्रदेश में अपनी अलख थलख पहिचान क्या वनाई,हजम किसी को नही हो रही थी, अहंकार जब सिर चढ़कर बोलता है,तब ऐसे ही परिणाम निकल के आते है, जाहां एक तरफ पुलिस मुठभेड़ो से पुलिस के हाथों को खोल देने का सरकार का फैसला आम जन मानस में अच्छा संदेश जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस मुखिया के पुतला इतनी फुर्सत में फूंका गया,जिसको देख कर साफ स्पष्ट लग रहा था, पुलिस विभाग के खूफिया एजेंसी का तत्काल प्रभाव से वेतन रोका जाना चाहिए, और पुलिस जो पुलिस मुठभेड़ो में अपनी छाती पीटता है,आज उसके जवानों को जंग लग गया जो इतनी फुर्सत से एटा पुलिस मुखिया के कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित कचहरी चौराहे पर यूपी पुलिस मुखिया के पुतले को आग के हवाले फुर्सत लेकर वकीलों ने किया और वकीलों की आग यहां ठण्डी नही हुई तब पुलिस मुखिया के जलते पुतले को वकीलों ने अपने बूटों से रोदा और साफ स्पष्ट संदेश दिया पुलिस की जीडी भी आज नपुंसक हो जाऐगी, उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के माध्यम से शांति पूर्वक पुलिस मुखिया के पुतले को छीन कर पुलिस की साख बचाई जा सकती थी, एटा जिले के नुमाइंदों के द्वारा यह देखकर एक आम चर्चा थी, एटा जातियों में पुलिस बट गई इतिहास साक्षी होगा।

रिपोर्ट आशीष तिवारी वरिष्ठ पत्रकार