हाईटेंशन लाइन छूने से गैस सिलेंडर भरे ट्रक मेँ लगी आग। बम की तरह फटे सिलेंडर

हाईटेंशन लाइन छूने से गैस सिलेंडर भरे ट्रक मेँ लगी आग। बम की तरह फटे सिलेंडर

मुरादाबाद

 मुरादाबाद मेँ काशीपुर रोड पर आज दोपहर LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई।  आग लगने की वजह गैस सिलेंडर तेज धमाकों के साथ बम की तरह फटते रहे। घटना के समय ट्रक में 364 सिलेंडर लदे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रक को रोड किनारे खड़ा करके गन्ना क्रेशर पर चला गया, तभी हाईटेंशन लाइन छूने से ये अग्निकांड हो गया।