हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल सम्मेलन

हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल सम्मेलन

संवाददाता काशिफ अली खान बदायूं आज लखनऊ हजरतगंज सहकारिता भवन में फिक्सो बोर्ड कंपनी गाफी चैंबर ऑफ कॉमर्स और हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी सम्मेलन और इंटरनेशनल बिजनेस समिट का आयोजन किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से और देश के अलग अलग राज्यों के व्यापारियों ने भाग लिया फिक्सो बोर्ड एक बहुत पुरानी कम्पनी है जो दरवाजा चौखट बाजू पी.बी.सी और पैनल आदि बनाती है इसके प्रोडक्ट की खूबी यह है कि इस पर घुन व पानी का असर नहीं होता और आग से जलता भी नहीं अब यह कम्पनी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अपने डिस्ट्रीब्यूटर अप्वाइंट करना चाहती है और शोरुम खोलना चाहती है आप भी इस व्यापार से जुड़ सकते हैं। इस मौके पर मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक जौनपुर,डॉ नासिर अली,रजी अहमद उर्फ राजू जिला अध्यक्ष हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल बदायूं शेखू हुसैन जिला सचिव भारत किसान यूनियन यूथ बरेली दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे