हूटर की आवाज़ से थाना प्रभारी के छूटे पसीने, दीवार कूद कर पड़ाभागना ,कमरे से तलाशी में नौ लाख छियानबे हजार बरामद, मुकदमा दर्ज ,तलाश जारी।

हूटर की आवाज़ से थाना प्रभारी के छूटे पसीने, दीवार कूद कर पड़ाभागना ,कमरे से तलाशी में नौ लाख छियानबे हजार बरामद, मुकदमा दर्ज ,तलाश जारी।

बरेली

 थाना फरीदपुर  के दरोगा रामसेवक ने 2  युवकों आलम, नियाज़ को उठाया और उन्हें छोड़ने के बदले 7 लाख रुपये रिश्वत के रूप में लिये, रिश्वत की ख़बर बरेली के ग्रामीण एसपी को हुई तो वह आज थाने पहुंचे और जैसे ही दरोगा रामसेवक को एसपी की गाड़ी के हूटर की सुनाई दी वो दीवार कूदकर भाग गया,

एसपी ने दरोगा के कमरे की तलाशी ली तो उसके कमरे से 9 लाख 96 हज़ार ₹ का कैश बरामद हुआ है। जिसके संबंध में दरोगा पर भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

क्योंकि इन जैसे लोगों की वजह से ही  उत्तर प्रदेश की पुलिस पर आरोप लगते रहते है कि लोगों को उठाओं और परिजनों को एनकाउंटर का डर दिखाकर लाखों रुपये लो, ना देने पर एनकाउंटर, हत्या और फ़र्ज़ी केस का सामना करना पड़ता है! ज्ञात रहे 2 महीने पहले भी इसी बरेली के करगैना पुलिस चौकी का दरोगा धर्मेंद्र देशवाल भी 50 हज़ार ₹ की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया था, उसने झगड़े के एक आरोपी से नाम निकालने के नाम पर 50 हज़ार रुपये लिये थे जिसके बाद एंटी करप्शन ने उसे भी गिरफ्तार किया था!