हो गया मठाधीश योगी चैतन्यनाथ की हत्या का खुलासा।

हो गया मठाधीश योगी चैतन्यनाथ की  हत्या का खुलासा।

आगरा में नाथ संप्रदाय की लालनाथ समाधि नाम की एक मठ है।

इसी मठ के मठाधीश योगी चैतन्यनाथ की 10 मई को हत्या कर हो गई थी । इस मामले में पुलिस ने मठ में रहने वाले अक्षय गुप्ता उर्फ बालयोगी को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी के बयान के मुताबिक, मठाधीश ने उसके साथ रात में कुकर्म की हरकत की थी। इस पर उसने डंडा मार दिया और उसकी हत्या हो गई ।