106 वें उर्से रिज़वी का हुआ शानदारआगाज देश विदेश से ज़ायरीनो ने किया काज़ी ए हिन्दुस्तान का दीदार |

106 वें  उर्से रिज़वी का  हुआ शानदारआगाज देश विदेश से ज़ायरीनो ने किया काज़ी ए हिन्दुस्तान का दीदार |

 दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया

 क़ाज़ी ए हिंदुस्तान हुज़ूर काईद ए मिल्लत मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती व सदारत में उर्से रज़वी का आरंभ | *जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष व उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मिया)* ने बताया कि बरेली में लहराया रज़वी परचम चारों तरफ आला हजरत के आशिकों की धूम है पूरा शहर आला हजरत के नारों से गूंज उठा l 106 वा उर्से रिज़वी मनाने देश-विदेश से अकिदतमन्द बरेली पहुंच चुके हैं। ज़ायरीनो ने दरगाह आला हज़रत पर सलामी व गुल पोशी की और साथ ही खानकाहे ताजुश्शरिया में अपने पीरो मुर्शिद की बारगाह में हाजिरी दी और की बारगाह में खिराजे अक़ीदत का इज़हार किया व गुल पोशी की उर्स प्रभारी ने बताय कि ज़ायरीन का हुजूम चारो तरफ है और मसलके आला हज़रत की सदा से पूरा शहर गूंज रहा है | *जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रिय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियाँ)* ने बताया उर्स रिज़वी की तैयारी पूरी हो चुकी है बड़े स्तर पर ज़ायरीन के रहने व लंगर का इंतजाम किया गया है हमारी कोशिश है किसी ज़ायरीन को कोई परेशानी ना हो साथ ही फ्री मेडिकल कैम्प भी लगाये गये है देश विदेश से आने वाले ज़ायरीन ने हुजूर काईद ए मिल्लत काजी ए हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां का़दरी का दीदार किया और काईद ए मिल्लत से मुरीद हुए l उन्होंने बताया कि जामियातुर्रजा के खूबसूरत मंजर देखने ज़ायरीन जामियातुर्रजा पहुच रहे हैं और जो हाजरात अभी तक मुरीद नहीं हुऐ हैं वो जामियातुर्रजा मे हुजूर काईद ए मिल्लत से मुरीद हो सकते हैं l उन्होंने कहा कि बरेली शरीफ आला हज़रत के दीवानों से भर गया है चारो तरफ आला हजरत के नारों का शोर है l *उर्स कार्यक्रम* *29 अगस्त 2024* बामुकाम खानकाहे ताजुश्शरिया में बाद नमाज़े फजर कुरआन खव़ानी नातों मनकबत व मुफ़स्सिरे आज़म का कुल शरीफ़ सुबह 11:00 बजे व बाद नमाज़े ईशा नातों मनकबत व उलमा ए किराम की तकरीर व कुल शरीफ हुज्जतुल इस्लाम 10 बज कर 35 मिनट पर । *30 अगस्त 2024* बामुकाम जामियातुर्रजा में बाद नमाज़े फजर कुरआन खव़ानी । बाद नमाज़े असर नातों मनकबत व कुल शरीफ हुजूर ताजुश्शरिया 7 बज कर 14 मिनट पर बाद नमाज़े ईशा इमाम अहमद रजा़ कॉन्फ्रेंस उलमा ए किराम व जश्ने इल्मो फज्ल के बाद रात 1 बज कर 40 मिनट पर मुफ्ती ए आजम का कुल शरीफ । *31 अगस्त 2024* बामुकाम जामियातुर्रजा में कुरआन खव़ानी नातों मनकबत व उलमा ए किराम की तकरीर व 2 बज कर 38 मिनट पर कुल शरीफ आला हज़रत | जिसमें मुख्य रूप से डॉ मेहँदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद, मोईन खान, अब्दुल्लाह खान, मौलाना शम्स, नदीम सोभानी, समरान खान, आबिद नूरी, क़ारी मुर्तज़ा, कारी वसीम, कौसर अली, यासीन खान, सय्यद रिज़वान, अब्दुल सलाम, गुलाम हुसैन, दन्नी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।