यूपी

ईमानदार उपभोक्ताओं की सेवा में कोई कमी न हो – ऊर्जा मंत्री

⁠छोटे उपभोक्ताओं एवं गरीब लोगों को परेशान न किया जाए - ऊर्जा मंत्री

लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जावान मंत्री ए के शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट करके बताया कि आज शक्ति भवन में बिजली की विभागीय समीक्षा बैठक किया।
विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु अनेक निर्देश दिए।

खास कर हमने कहा कि:

– ईमानदार उपभोक्ताओं की सेवा में कोई कमी न हो। विजिलेंस के नाम पर उनका उत्पीड़न कदापि न हो।
– ⁠सभी फीडरों पर आवश्यकतानुसार जले हुए ट्रांसफार्मर तुरंत बदले जाँय।
– ⁠चोरी रोकने हेतु विजिलेंस एक्टिविटी को टार्गेटेड तथा प्रभावशाली बनाया जाय। खासकर बड़ी चोरी रोकने को प्राथमिकता दी जाय।
– ⁠ज़्यादा लाइन लॉस वाले फ़ीडरों पर ही विजिलेंस की कार्यवाही हो, अपनी मर्जी से विजिलेंस टीम कहीं भी छापेमारी न करे।
– ⁠छोटे उपभोक्ताओं एवं गरीब लोगों को परेशान न किया जाए।
– ⁠नियमित बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को आकस्मिक बकाये पर परेशान न किया जाय।
– ⁠50% से ज्यादा चोरी(लाइन लॉस) वाले फीडर पर प्राथमिकता से स्मार्ट मीटर लगाए जाँय।
– ⁠नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली आदि त्योहारों के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्व से ही सुनिश्चित की जाए।

सबको शुभकामना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!