बिसौली-एलआईसी में मुख्य जीवन बीमा सलाहकार दबतोरी निवासी सुरेश मिश्रा के बड़े पुत्र नीरेंद्र कुमार मिश्रा (45) का आकस्मिक निधन हो गया। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके एक भाई राज मिश्रा एलआईसी में विकास अधिकारी व दूसरे भाई संदीप मिश्रा आईडीबीआई बैंक पटना में असिस्टेंट जोनल मैनेजर है। इनका दसवां पैतृक गाँव दबतोरी में शुक्रवार 19 सितम्बर को होगा।





