कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मनाया मीना दिवस:छात्राओं और शिक्षिकाओं ने काटा केक, शिक्षा व आत्मनिर्भरता का संदेश
फैजगंज बेहटा: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 24 सितम्बर को मीना दिवस मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने मीना मंच के तहत उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण छात्रा मीना हिमांशी रहीं। उन्होंने केक काटकर जन्मदिन समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर वॉर्डन मुदिता सिंह ने छात्राओं को मीना मंच के बारे में विस्तार से बताया कहा कि ’मीना’ काल्पनिक चरित्र की एक ऐसी लड़की है जो समाज,बच्चों और विशेष रूप से बालिकाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करती है। वह उन्हें आर्थिक,सामाजिक और शारीरिक रूप से जागरूक बनाती है। विद्यालयों में संचालित मीना मंच बच्चियों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिससे बच्चियां अपने मन की बात को अच्छी तरह से व्यक्त कर सकें। मीना’ एक ऐसा नाम है जो किसी धर्म विशेष का प्रतिनिधित्व नहीं करता। चूँकि ‘मीना मंच’ का प्रारम्भ 24,सितम्बर को हुआ था, मीना के जन्म दिवस (24,सितम्बर) को ‘मीना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। अनुराधा (मिट्ठू) लक्ष्मी. केला देवी. अनामिका. सुरभि. हिबा. व कनक छात्राओं ने स्लोगन रैली व नुक्कड़ नाटक कर नगर पंचायत में शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम की जानकारी दी! कार्यक्रम में विद्यालय के कई शिक्षिका मौजूद रही। इनमें वॉर्डन मुदिता सिंह. संगीता तोमर. मधु. हिमानी. शिखा. किरन. और सुमन शामिल रही। विवेक शर्मा लेखाकार सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।



