बिसौली
नहीं रहे कुशल व्यवसाई पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी डा ज़मीर अहमद।
- बिसौली(बदायूं)
- नगर के मोहल्ला गदरपुर निवासी डॉ जमीर अहमद किसी परिचय के मोहताज नहीं रहे नगर में उनकी पहचान एक व्यवहार कुशल व बेहतरीन कुशल व्यवसाई के रूप में रही। आज सुबह उनका इंतकाल हो गया । आज शाम बाद नमाजे मगरिब लगभग 6:30 बजे उन्हें मोहल्ले के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द ख़ाक किया जाएगा।
- ये जानकारी उनके छोटे बेटे नगरपालिका परिषद बिसौली के पूर्व सभासद मोहम्मद अनस बिट्टू ने दी





