आसफपुर (बदायूं)
रेलवे लाइन के किनारे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी , ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची
आसफपुर – ( बदायूं ) – अलीगढ़ से बरेली रेल मार्ग पर आसफपुर रेलवे स्टेशन की पश्चिमी दिशा में चंद कदमों की दूरी पर एक शव मिलने पर आसफपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गई । इस दौरान आसफपुर क्षेत्र के आस पास इलाके के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी , उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह , कांस्टेबल प्यारे खां , अंशुल कुमार ने मौके पर घटना स्थल का जायजा लिया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है ।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है व रेलवे पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवाया है ।
यह घटना शनिवार की बताई जा रही है ।



