स्कूली बच्चों को खेलने के लिए दी गई क्रिकेट किट
बिसौली। सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए फार्मेटिक्स लिमिटेड कंपनी ने सिद्व बाबा इंटर कॉलेज शरह बरौलिया के स्कूली छात्रों को क्रिकेट किट प्रदान की। इस पहल से बच्चों में खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला।
किट वितरण के दौरान कंपनी के डायरेक्टर ऋषभ रोरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि उन्हें सही दिशा और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं तो वे न केवल क्षेत्र बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और लगन को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने कंपनी के इस योगदान की सराहना की और कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विश्वास जताया कि नई क्रिकेट किट मिलने से बच्चों की रुचि और निखरेगी तथा वे प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रही। नीरज चौहान, विपलव भारती, रामौतार मौर्य, प्रवीण मिश्रा, अनमोल शर्मा और प्रमोद शर्मा सहित कई लोग इस मौके पर उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
 
				 
					

 
						



